03 December 2025 Current Affairs in Hindi | Daily Current Affairs in Hindi

इस पोस्ट में डेली करेंट अफेयर्स के Top 10 Current Affairs Question & Answer शामिल किये गये हैं। जो कि सभी Sarkari Naukari Exam के लिए महत्वपूर्ण है।

 03 December 2025 Current Affairs in Hindi

इस पोस्ट में डेली करेंट अफेयर्स के Top 10 Current Affairs Question & Answer शामिल किये गये हैं। जो कि सभी Sarkari Naukari Exam के लिए महत्वपूर्ण है। 

अगर आप SSC, BANK, RAILWAY, UPPCS, UPSC, आदि सभी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो आप हमारी वेबसाइट की करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर की पोस्ट को रोज पढ़ें आपको परीक्षा के समय बहुत फायदा होगा।


Daily Current Affairs in Hindi


Top 10 Daily Current Affairs 

प्रश्न 1. 1 दिसंबर, 2025 से सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेज एंड कस्टम्स (CBIC) का चैयरमैन किसे बनाया गया है? 

उत्तर- विवेक चतुर्वेदी 


प्रश्न 2. वर्ल्ड कंम्यूटर लिटरेसी डे, जो हाल ही में 2 दिसंबर 2025 को मनाया गया, किस ऑर्गेनाइजेशन ने शुरु किया था? 

उत्तर- एनआईआईटी लिमिटेड 


प्रश्न 3. यूएनएफपीए इंडिया ने हाल ही में 2025 UN पॉपुलेशन अवॉर्ड पाने के लिए किस संगठन को सम्मानित किया? 

उत्तर- आईयूएसएसपी 


प्रश्न 4. हाल ही में, भारत किस देश से औऱ हेरॉन एमके-II अनमैन्ड एरियल व्हीकल (UAV) खरीदने वाला है?

उत्तर- इज़राइल 


प्रश्न 5. हाल ही में किन दो बैंकों ने स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने के लिए MoU साइन किया है ?

उत्तर- एसबीआई और बैंक ऑफ़ इंडिया 


प्रश्न 6. 1 दिसंबर, 2025 को इंडियन एयर फ़ोर्स के डायरेक्टर जनरल (इंस्पेक्शन और सुरक्षा) का पद किसने संभाला? 

उत्तर- एयर मार्शल तेजबीर सिंह 


प्रश्न 7. एक्सरसाइज एकुवेरिन का 14वां एडिसन, जो 2 से 15 दिसंबर, 2025 तक तय है, किस जगह पर होगा? 

उत्तर- तिरुवनंतपुरम, केरल 


प्रश्न 8. हाल ही में किस ऑर्गनाइजेशन ने यूनिफाइड डिजिटल प्लेटफॉर्म  इनडीऐप (InDApp) लॉन्च किया ?

उत्तर- नेशनल इंडस्ट्रीज रिसर्च एंड डेवलपमेंट काउंसिल (NIRDC) 


प्रश्न 9. हाल ही में खबरों में देखा गया, भारत किस साल इंटरनेशनल इंस्टीट्युट फॉर  डेमोक्रेसी एंड इलेक्टोरल असिस्टेंस (इंटरनेशनल IDEA) की अध्यक्षता करेगा?

उत्तर- 2026 


प्रश्न 10. हाल ही में अनंत सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस फॉर नेविगेशन (ACEN) का उद्धाटन किसने किया?

उत्तर- वी. नारायणन