05 December 2025 Current Affairs in Hindi | Top 10 Daily Current Affairs in Hindi 🎯

इस पोस्ट में डेली करेंट अफेयर्स के Top 10 Current Affairs Question & Answer शामिल किये गये हैं। जो कि सभी Sarkari Naukari Exam के लिए महत्वपूर्ण है।

05 December 2025 Current Affairs in Hindi

इस पोस्ट में डेली करेंट अफेयर्स के Top 10 Current Affairs Question & Answer शामिल किये गये हैं। जो कि सभी Sarkari Naukari Exam के लिए महत्वपूर्ण है। 

अगर आप SSC, BANK, RAILWAY, UPPCS, UPSC, आदि सभी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो आप हमारी वेबसाइट की करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर की पोस्ट को रोज पढ़ें आपको परीक्षा के समय बहुत फायदा होगा|


Top 10 Daily Current Affairs in Hindi

Top 10 Daily Current Affairs in Hindi 🔥

प्रश्न 1. भारत 3 दिसंबर 2025 को इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर डेमोक्रेसी एंड इलेक्टोरल असिस्टेंस (IDEA) की चेयरपर्सनशिप संभालेगा। इस रोल में  देश को कौन रिप्रेजेंट करेगा? 

उत्तर- ज्ञानेश कुमार 


प्रश्न 2. महिला, शांति और सुरक्षा (WPS) इंडेक्स 2025/26 में कौन सा देश पहले नंबर पर है? 

उत्तर- डेनमार्क 


प्रश्न 3. RBI ने बैंक ऑफ अमेरिका NA (इंडिया) के CEO  के तौर पर किसे मंजूरी दी है? 

उत्तर- विक्रम साहू 


प्रश्न 4. भारत टैक्सी ने किन इलाकों में अपने पायलट ऑपरेशन शुरु किए हैं? 

उत्तर- दिल्ली और गुजरात 


प्रश्न 5. हरियाणा की रिवाइज्ड दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत, महिलाओं को हर तिमाही कितनी फाइनेंशियल मदद मिलेगी? 

उत्तर-  6300 रू. 


प्रश्न 6. नवबंर 2025 में कितने आधार ऑथेंटिकेशन ट्रांज़ैक्शन रिकॉर्ड किए गए? 

उत्तर- 231 करोड़ 


प्रश्न 7. 3 दिसंबर, 2025 से HSBC का नया चेयरमैन किसे अपॉइंट किया गया है? 

उत्तर- ब्रेंडन नेल्सन 


प्रश्न 8. हाल ही में, टोक्यो वर्ल्ड चैंपियनशिप में बिना हारे सीजन और रिकॉर्ड तोडने वाले प्रदर्शन के लिए किसे वर्ल्ड एथलीट्स ऑफ द ईयर 2025 के तौर पर सम्मानित किया गया ? 

उत्तर- आर्मंड डुप्लांटिस और सिडनी मैकलॉघलिन-लेवरोन 


प्रश्न 9. 3 दिसंबर को रीजनल AI इम्पैक्ट  कॉन्फ्रेंस 2025 कहाँ हुई, जिसमें इंडिया AI मिशन के तहत AI को डेमोक्रेटाइज़ करने के भारत के प्रयास पर जोर दिया गया? 

उत्तर- शिलांग 


प्रश्न 10. हाल ही में, SEBI ने कम रिस्क वाले विदेशी इन्वेस्टर के लिए माक्रेट में एंट्री को आसान बनाने के लिए कौन सा यूनिफाइड सिंगल-विंडो सिस्टम शुरु किया है,  जो 1 जून, 2026 से लागू होगा? 

उत्तर- स्वागत-FI