TOP 50 ECONOMICS QUESTIONS & ANSWER IN HINDI | अर्थशास्त्र प्रश्नोत्तर - भाग 1 | RRB NTPC PYQ
अर्थशास्त्र (Economics) प्रश्न और उत्तर- Part 01
इस पोस्ट में RRB NTPC UG CBT1 में पूंछे गये प्रश्नों का Part 1 दिया गया है। इस पोस्ट में 50 प्रश्न दिये गये हैं। आने वाली Post में सभी प्रश्नो को अवश्य करवा दिया जायेगा।
ये सभी प्रश्न आपकी आगामी परीक्षाओं Railway Exams, SSC EXAM, State Govt Job Exams आदि सभी सरकारी नौकरी की परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है।
TOP 50 ECONOMICS QUESTIONS - GK
Q1) निम्नलिखित में से किस वर्ष भारत सरकार ने भारत ऐलुमिनियम कंपनी लिमिटेड (BALCO) के 51% शेयरों का विनिवेश स्टरलाइट इंडस्ट्रीज (इंडिया) लिमिटेड, जो अब वेदांता लिमिटेड है, को कर दिया?
A) 2004 B) 2001 C) 2008 D) 1997
Correct Ans: B
Q2) भारत में माल ढुलाई (freight movement) के लिए हवाई परिवहन कम लोकप्रिय क्यों है?
A) यह जल परिवहन की तुलना में धीमा और कम दक्ष है। B) इसके परिचालन के लिए न्यूनतम अवसंरचना की आवश्यकता होती है।
C) यह महंगा है और केवल हल्की, उच्च मूल्य वाली वस्तुओं के लिए ही आदर्श है। D) इसकी पहुंच सुदूर ग्रामीण अंचलों तक व्यापक रूप से है।
Correct Ans: B
Q3) भारत ने अपने बिजली (power) अवसंरचना को बढ़ाने और तक 458 GW की अनुमानित मांग को पूरा करने के लिए ₹9.15 लाख करोड़ (US$ 109.50 बिलियन) की एक व्यापक योजना को अनावृत किया गया है।
A) 2030 B) 2036 C) 2034 D) 2032
Correct Ans: D
Q4) निम्नलिखित में से किस मौसम/ऋतु के दौरान किसानों को प्राकृतिक आपदाओं जैसे सूखा, बाढ़, ओलावृष्टि, चक्रवात, पीड़कों और बीमारियों के कारण होने वाली फसल हानि से बचाने के लिए राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना शुरू की गई थी?
A) रबी 1999-2000 B) रबी 2005-2006 C) ख़रीफ़ 2001-2002 D) ख़रीफ़ 1998-1999
Correct Ans: A
Q5) निम्नलिखित में से किस बजट सत्र में मिशन अंत्योदय को अपनाया गया, जिसका उद्देश्य संसाधनों के इष्टतम उपयोग और प्रबंधन से अभिसरण और जवाबदेही फ्रेमवर्क लाना है?
A) केंद्रीय बजट 2018-19 B) केंद्रीय बजट 2016-17 C) केंद्रीय बजट 2017-18 D) केंद्रीय बजट 2015-16
Correct Ans: C
Q6) राजवित्तीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंध (FRBM) अधिनियम ने राजकोषीय घाटे और सार्वजनिक ऋण पर सीमाएं निर्धारित की हैं। 2008-09 तक मूल FRBM अधिनियम के अंतर्गत राजकोषीय घाटे का लक्ष्य कितना था?
A) GDP का 6% B) GDP का 3% C) GDP का 4.5% D) शून्य घाटा
Correct Ans: B
Q7) 'दालों पर विशेष खाद्यान्न उत्पादन कार्यक्रम (Special Food Grain Production Programme - SFPP)' वर्ष के दौरान कार्यान्वित किया गया।
A) 1968-69 B) 1988-89 C) 1982-83 D) 1972-73
Correct Ans: B
Q8) सरकार औद्योगिक गतिविधि को अनुवीक्षण करने के लिए आठ कोर उद्योगों को ट्रैक करती है। औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) में प्रमुख उद्योगों का सन्निकट भार कितना है?
A) 30% B) 40% C) 45% D) 20%
Correct Ans: B
Q9) नए मुक्त व्यापार समझौते (FTA) के अंतर्गत भारत-ब्रिटेन द्विपक्षीय व्यापार की अनुमानित वार्षिक वृद्धि दर कितनी है?
A) 10% B) 20% C) 12% D) 15%
Correct Ans: D
Q10) आइकिया (Ikea), जिसे 2013 में 10 वर्षों में एलाइड इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ 10 स्टोर स्थापित करने के लिए ₹10,500 करोड़ के FDI प्रस्ताव के लिए सरकार की मंजूरी मिली थी, जो एक है।
A) चीनी कंपनी B) अमेरिकी कंपनी C) स्वीडिश कंपनी D) जर्मन कंपनी
Correct Ans: C
Q11) भारत में केंद्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO) द्वारा की जाने वाली आर्थिक गतिविधियों का वर्गीकरण निम्नलिखित में से कौन-सा है?
A) राष्ट्रीय औद्योगिक वर्गीकरण-1998 B) औद्योगिक वर्गीकरण संरचना-2005 C) भारतीय वर्गीकरण संहिता-2000 D) राष्ट्रीय कृषि एवं औद्योगिक वर्गीकरण संहिता-2009
Correct Ans: A
Q12) औपनिवेशिक काल के दौरान, विनिर्माण क्षेत्र का योगदान केवल था।
A) 16% B) 10% C) 5% D) 1%
Correct Ans: B
Q13) निम्नलिखित में से किसके क्रियान्वयन के लिए केंद्र सरकार ने 2010-11 से 2014-15 तक की पाँच वर्षों की अवधि में कुल ₹2.31 लाख करोड़ की आवश्यकता का प्राक्कलन किया?
A) आयुष्मान भारत योजना B) सर्व शिक्षा अभियान C) सूचना का अधिकार अधिनियम D) शिक्षा का अधिकार अधिनियम
Correct Ans: D
Q14) पहली राष्ट्रीय कृषि नीति की घोषणा निम्नलिखित में से किस वर्ष की गई थी?
A) 2005 B) 2000 C) 2010 D) 2003
Correct Ans: B
Q15) 1947 से 1991 की अवधि के दौरान किस क्षेत्र में सबसे धीमी वृद्धि देखी गई थी?
A) औद्योगिक क्षेत्र B) अवसंरचना क्षेत्र C) कृषि क्षेत्र D) सेवा क्षेत्र
Correct Ans: C
Q16) बहुआयामी निर्धनता सूचकांक (MPI) में निम्नलिखित में से कौन-सा संकेतक शामिल नहीं है?
A) प्रति व्यक्ति मासिक व्यय B) विद्युत की पहुँच C) स्कूली शिक्षा के वर्ष D) पोषण
Correct Ans: A
Q17) भारत सरकार और रिजर्व बैंक के बीच मौद्रिक नीति रूपरेखा समझौते (MPFA) पर कब हस्ताक्षर किए गए?
A) 14 अगस्त 2010 B) 20 अप्रैल 2018 C) 8 दिसंबर 2007 D) 20 फरवरी 2015
Correct Ans: D
Q18) 2014 में विश्व की अर्थव्यवस्थाओं में भारत की स्थिति क्या थी?
A) 10वीं सबसे बड़ी B) 7वीं सबसे बड़ी C) 12वीं सबसे बड़ी D) 15वीं सबसे बड़ी
Correct Ans: A
Q19) विनिर्माण क्षेत्र में ₹10 लाख से अधिक और व्यवसाय/सेवा क्षेत्र में ₹5 लाख से अधिक लागत वाली परियोजनाओं के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) के लाभार्थियों के लिए पात्रता मानदंड क्या है?
A) कम से कम दसवीं कक्षा उत्तीर्ण B) कम से कम पांचवीं कक्षा उत्तीर्ण C) कम से कम आठवीं कक्षा उत्तीर्ण D) कम से कम बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण
Correct Ans: C
Q20) SAARC देशों की मुक्त व्यापार व्यवस्था, दक्षिण एशियाई मुक्त व्यापार क्षेत्र (SAFTA), किस वर्ष लागू हुई?
A) 2018 B) 2006 C) 2000 D) 2010
Correct Ans: B
Q21) मौद्रिक नीति समिति (MPC) की स्थापना मुद्रास्फीति लक्ष्यीकरण को औपचारिक बनाने के लिए की गई थी। भारत के MPC में कितने सदस्य हैं?
A) 5 B) 6 C) 3 D) 7
Correct Ans: B
Q22) निम्नलिखित में से किस वर्ष मौद्रिक नीति ढांचे को लचीले मुद्रास्फीति निर्धारण की ओर बढ़ाया गया और नीति दर निर्धारित करने के लिए छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (MPC) का गठन किया गया?
A) 2013 B) 1992 C) 1998 D) 2016
Correct Ans: D
Q23) तेंदुलकर समिति ने निर्धनता मापने के लिए भारत की कार्यप्रणाली को संशोधित किया। तेंदुलकर समिति के अनुसार, निर्धनता मापने के लिए किस मानदंड पर विचार किया जाता है?
A) उपभोग व्यय B) रोजगार की स्थिति C) कैलोरी अंतग्रर्हण D) आय
Correct Ans: A
Q24) कृषि मंत्रालय के 1950-51 से 2014-15 तक के आंकड़ों के अनुसार, भारत में किस भूमि उपयोग श्रेणी में गिरावट की प्रवृत्ति देखी गई है?
A) गैर-कृषि उपयोग के अंतर्गत क्षेत्र B) वन क्षेत्र C) निवल बोया क्षेत्र D) ऊसर और बंजर भूमि
Correct Ans: D
Q861) औपनिवेशिक काल के दौरान, सेवा क्षेत्र का हिस्सा केवल था।
A) 25-32% B) 22-29% C) 15-20% D) 5-10%
Correct Ans: C
Q25) स्वर्णजयंती ग्राम स्वरोजगार योजना (SGSY) निम्नलिखित में से किस वर्ष शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य सहायता प्राप्त गरीब परिवारों (स्वरोजगारियों) को बैंक ऋण और सरकारी सब्सिडी के मिश्रण के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों (SHG) में संगठित करके गरीबी रेखा से ऊपर लाना था?
A) 1999 B) 1994 C) 1991 D) 2003
Correct Ans: A
Q26) बाद की पंचवर्षीय योजनाओं में रोजगार सृजन पर ध्यान केन्द्रित किया गया था। निम्नलिखित में से किस पंचवर्षीय योजना में एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम (IRDP) की शुरुआत की गई थी?
A) छठी योजना B) पांचवीं योजना C) सातवीं योजना D) चौथी योजना
Correct Ans: A
Q27) औपनिवेशिक शासन के दौरान भारत की राष्ट्रीय और प्रति व्यक्ति आय के प्राक्कलन के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
A) औपनिवेशिक सरकार प्रत्येक वर्ष ईमानदारी से भारत की राष्ट्रीय और प्रति व्यक्ति आय का प्राक्कलन करती थी।
B) औपनिवेशिक सरकार ने भारत की राष्ट्रीय और प्रति व्यक्ति आय का प्राक्कलन करने का कभी कोई वास्तविक प्रयास नहीं किया।
C) औपनिवेशिक सरकार भारत की राष्ट्रीय आय का प्राक्कलन करती थी, लेकिन प्रति व्यक्ति आय की उपेक्षा कर देती थी।
D) औपनिवेशिक सरकार भारत की प्रति व्यक्ति आय का प्राक्कलन करती थी, लेकिन राष्ट्रीय आय की उपेक्षा कर देती थी।
Correct Ans: B
Q28) किस संगठन ने भारत के विकास में उनकी भूमिका पर बल देते हुए 'मध्यम उद्यमों के लिए नीति की रूपरेखा तैयार करना' शीर्षक से रणनीतिक रिपोर्ट जारी की है?
A) भारतीय रिज़र्व बैंक B) भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) C) NITI आयोग D) MSME मंत्रालय
Correct Ans: C
Q29) बेरोजगारी, कार्य करने के इच्छुक व्यक्तियों को रोजगार प्रदान करने में अर्थव्यवस्था की अक्षमता को दर्शाती है। भारत में कौन-सा संगठन आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (PLFS) करता है?
A) NSO (राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय) B) RBI (भारतीय रिजर्व बैंक) C) श्रम एवं रोजगार मंत्रालय D) नीति आयोग
Correct Ans: A
Q30) निम्नलिखित में से किस क्षेत्र को भारत सरकार द्वारा बेहतर वित्तपोषण पहुंच के लिए अवसंरचना के रूप में वर्गीकृत किया गया है?
A) परिधान (Apparel) B) रिटेल (Retail) C) माल भण्डारण (Warehousing) D) शिक्षा (Education)
Correct Ans: C
Q31) टैरिफ सुधार (Tariff reforms), व्यापार के उदारीकरण के लिए केंद्रीय थे। 1991 के बाद आयात टैरिफ (import tariff) का क्या हुआ?
A) इसमें वृद्धि हुई B) यह अपरिवर्तित रहा C) यह धीरे-धीरे कम होता गया D) इसे आयात प्रतिबंधों से प्रतिस्थापित कर दिया गया
Correct Ans: C
Q32) निम्नलिखित में से किस योजना का उद्देश्य, गरीब ग्रामीण युवाओं को कौशल प्रदान करना और उन्हें नियमित मासिक मजदूरी या न्यूनतम मजदूरी से अधिक वाले जॉब प्रदान करना है?
A) गरीब कल्याण रोजगार योजना (GKRY) B) प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY)
C) दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (DDU-GKY) D) प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP)
Correct Ans: C
Q33) उदारीकरण के बाद भारतीय विनिर्माण क्षेत्र के सामने सबसे बड़ी चुनौती क्या थी?
A) पूंजी प्रवाह में कमी B) उच्च औद्योगिक लाइसेंसिंग शुल्क (licensing fees) C) सस्ते आयात से बढ़ती प्रतिस्पर्धा D) कच्चे माल की कमी
Correct Ans: C
Q34) 1991 के आर्थिक सुधारों के हिस्से के रूप में, भारत में निम्नलिखित में से कौन-सा प्रमुख राजकोषीय सुधार शुरू किया गया था?
A) धन कर का उन्मूलन B) GST की शुरूआत C) संशोधित मूल्य वर्धित कर की शुरूआत D) FRBM अधिनियम का कार्यान्वयन
Correct Ans: C
Q35) किस नीतिगत पहल का उद्देश्य सभी प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (PACS) को डिजिटल बनाना है?
A) राष्ट्रीय डिजिटल कृषि मिशन B) Co-op नेट C) PACS डिजिटलीकरण परियोजना D) e-किसान पोर्टल
Correct Ans: C
Q36) वैश्वीकरण के कारण प्रौद्योगिकी का सीमा-पार प्रवाह (cross-border flows) बढ़ा है। वैश्वीकरण के अंतर्गत कौन-सी नीति प्रौद्योगिकी हस्तांतरण को प्रोत्साहित करती है?
A) लाइसेंसिंग राज (Licensing raj) B) आयात प्रतिस्थापन नीति (Import substitution policy) C) राष्ट्रीयकरण (Nationalisation) D) FDI के लिए स्वचालित रूट (Automatic route for FDI)
Correct Ans: D
Q37) ग्रामीण शिक्षा पर न्यून अवसंरचना (poor infrastructure) का सबसे प्रत्यक्ष प्रभाव कौन-सा है?
A) विद्यार्थी की अधिक अनुपस्थितता B) योजनाओं के संबंध में कम जागरूकता C) निम्न (खराब) मध्याह्न भोजन D) प्रशिक्षित शिक्षकों की कमी
Correct Ans: A
Q38) नीति आयोग द्वारा प्रकाशित राष्ट्रीय बहुआयामी गरीबी सूचकांक, कई अभावों पर विचार करके आय से परे गरीबी को मापता है। निम्नलिखित में से कौन-सा आयाम भारत के राष्ट्रीय बहुआयामी गरीबी सूचकांक (MPI) में शामिल नहीं है?
A) शिक्षा B) जीवन स्तर C) स्वास्थ्य D) रोजगार
Correct Ans: D
Q39) निम्नलिखित में से कौन-सा संकेतक मानव विकास सूचकांक (HDI) की गणना में प्रत्यक्ष रूप से शामिल नहीं है?
A) शिशु मृत्यु दर B) स्कूली शिक्षा के औसत वर्ष C) प्रति व्यक्ति सकल राष्ट्रीय आय D) जन्म पर जीवन प्रत्याशा
Correct Ans: A
Q40) महिला किसान सशक्तीकरण परियोजना (MKSP), के अंतर्गत एक प्रमुख उप-योजना है।
A) महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA)
B) दीन दयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM)
C) दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (DDU-GKY) D) राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (NSAP)
Correct Ans: B
Q41) निजी क्षेत्र में बैंक स्थापित करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से 'सैद्धांतिक' अनुमोदन प्राप्त करने वाला भारत की पहली वित्तीय संस्था निम्नलिखित में से कौन-सी थी?
A) कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड B) HDFC लिमिटेड C) इंडसइंड बैंक लिमिटेड D) एक्सिस बैंक लिमिटेड
Correct Ans: B
Q42) विदेशी मुद्रा संकट ने भारत को बाह्य सहायता लेने के लिए मजबूर किया। 1991 के संकट के दौरान किस संस्था ने भारत को ऋण प्रदान किया?
A) ADB B) IMF C) विश्व बैंक D) WTO
Correct Ans: B
Q43) प्रत्यक्ष कर सुधार, भारत की राजकोषीय समेकन रणनीति का हिस्सा रहा है। उदारीकरण के बाद के भारत में प्रत्यक्ष करों के सरलीकरण की अनुशंसा निम्नलिखित में से किस समिति ने की थी?
A) तारापोर समिति (Tarapore Committee) B) दत्त समिति (Dutt Committee) C) नरसिम्हन समिति (Narasimham Committee) D) केलकर समिति (Kelkar Committee)
Correct Ans: D
Q44) भारत में, ग्रामीण संकट (rural distress) में न्यूनतम योगदान निम्नलिखित में से किस कारक ने दिया है?
A) उच्च ग्रामीण साक्षरता स्तर B) वर्षापोषित कृषि की घटती उत्पादकता C) जोतों का विखंडन D) कटाई के बाद आधारिक संरचना की कमी
Correct Ans: A
Q45) आठवीं पंचवर्षीय योजना में रोजगार सृजन के लिए किन क्षेत्रों पर बल दिया गया है?
A) आईटी और सॉफ्टवेयर सेवाएं B) पशुपालन, मत्स्य पालन, बागवानी और ग्रामीण उद्योग C) ऑटोमोटिव और इस्पात उद्योग D) बैंकिंग और वित्त
Correct Ans: B
Q46) बिजली वितरण (power distribution) कंपनियों के संदर्भ में UDAY का पूर्ण रूप क्या है?
A) Urban Distribution Action Yojana (अर्बन डिस्ट्रीब्यूशन एक्शन योजना)
B) Uninterrupted Domestic Assurance Yojana (अनइंटरप्टेड डोमेस्टिक एश्योरेंस योजना)
C) Utility Development and Assistance Yojana (यूटिलिटी डेवलपमेंट एंड असिस्टेंस योजना)
D) Ujwal DISCOM Assurance Yojana (उज्ज्वल डिस्कॉम एश्योरेंस योजना)
Correct Ans: D
Q47) राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
A) यह ग्रामीण उपज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी देता है। B) यह ग्रामीण गरीबों को 100 दिनों की गारंटीकृत रोजगार प्रदान करता है।
C) इसका उद्देश्य ग्रामीण गरीबों को स्वयं सहायता समूहों (SHG) में संगठित करना है। D) यह ग्रामीण सार्वजनिक क्षेत्र इकाइयों में प्रत्यक्ष रोजगार प्रदान करता है।
Correct Ans: C
Q48) सकल नामांकन अनुपात (GER) कभी-कभी 100% से अधिक क्यों हो सकता है?
A) ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूलों के विलय के कारण B) आधिकारिक आयु वर्ग से बाहर के शिक्षार्थियों के नामांकन के कारण
C) जनगणना डेटा में त्रुटियों के कारण D) स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को शामिल करने के कारण
Correct Ans: B
Q49) आधारिक संरचना को 'सार्वभौमिक अंतःस्थ (यूनिवर्सल इंटरमीडिएट)' क्यों कहा जाता है?
A) यह प्रत्येक देश में सार्वभौमिक रूप से उपलब्ध है। B) यह शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ता है।
C) इसका उपयोग लगभग सभी वस्तुओं के उत्पादन और सेवाओं में किया जाता है। D) यह सर्वाधिक लाभदायक क्षेत्र है।
Correct Ans: C
Q50) लैंगिक असमानताएं मानव विकास परिणामों को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित करती हैं। लैंगिक असमानता सूचकांक (GII) का निम्नलिखित में से कौन-सा संकेतक हिस्सा नहीं है?
A) मातृ मृत्यु दर B) खाद्य उपभोग C) राजनीतिक प्रतिनिधित्व D) श्रम शक्ति सहभागिता
Correct Ans: B
ये रहे RRB NTPC UG 2025 CBT 1 EXAM में पूंछे गये Economics के Top 50 प्रश्नोत्तर, हम अपनी वेबसाइट Prep Alpha में RRB NTPC UG के CBT 1 में पूंछे गये सभी प्रश्नों का संकलन दे रहें हैं।
इसलिए आगे की सभी Post को जरूर पढ़ें। आपको अपनी आगामी Railway, SSC, State Level Exam में General Knowledge Question को हल करने में मदद मिलेगी।

वार्तालाप में शामिल हों