02 December 2025 Daily Current Affairs in Hindi | Daily Current Affairs 2025

इस पोस्ट में डेली करेंट अफेयर्स के Top 10 Current Affairs Question & Answer शामिल किये गये हैं। जो कि सभी Sarkari Naukari Exam के लिए महत्वपूर्ण है।

02 December 2025 Current Affairs in Hindi

इस पोस्ट में डेली करेंट अफेयर्स के Top 10 Current Affairs Question & Answer शामिल किये गये हैं। जो कि सभी Sarkari Naukari Exam के लिए महत्वपूर्ण है। 

अगर आप SSC, BANK, RAILWAY, UPPCS, UPSC, आदि सभी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो आप हमारी वेबसाइट की करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर की पोस्ट को रोज पढ़ें आपको परीक्षा के समय बहुत फायदा होगा।

Daily Current Affairs 2025

TOP 10 DAILY CURRENT AFFAIRS 2025

प्रश्न 1. हाल ही में किस ऑर्गनाइजेशन ने भारत का स्वदेशी हंसा-3 एनजी ट्रेनर एयरक्राफ्ट बनाया है?

उत्तर- सीएसआईआर- एनएएल


प्रश्न 2. रामबन सुलई हनी, जिसे हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने  "मन की बात" प्रोग्राम में बताया था, को "वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट" पहल के तहत किस जिले के लिए चुना गया था?

उत्तर- रामबन


प्रश्न 3. हाल ही में, विराट कोहली ने किस टीम के खिलाफ अपना 52वां ODI सेंचुरी बनाया, जिससे उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड दिया ?

उत्तर- साउथ अफ्रीका 


प्रश्न 4. किस सरकारी संस्था ने हाल ही में भारत में मैसेजिंग ऐप्स के लिए लगातार सिम-लिंकिंग को जरूरी कर दिया है?

उत्तर- डिपार्टमेंट ऑफ़ टेलीकम्युनिकेशन्स 


प्रश्न 5. 28 नवंबर, 2025 को वॉरशिप प्रोडक्शन और एक्विजिशन के कंट्रोलर का पद किसने संभाला?

उत्तर- वाइस एडमिरल संजय साधु 


प्रश्न 6. हाल ही में, वर्ल्ड एड्स डे 2025 पर, भारत ने किस साल तक एड्स को खत्म करने का अपना वादा दोहराया?

उत्तर- 2030


प्रश्न 7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 60 वीं ऑल इंडिया डीजीपी-आईजीपी कॉन्फ्रेंस 2025 किस शहर में हुई ?

उत्तर- रायपुर 


प्रश्न 8. हाल के अनुमानों के अनुसार, 2080 तक भारत की आबादी किस आंकडे के आसपास स्टेबिल होने की उम्मीद है?

उत्तर- 1.8-1.9 बिलियन 


प्रश्न 9. पास्कल डोनोहो को हाल ही में वर्ल्ड बैंक ग्रुप में इनमें से किसके पद पर नियुक्त किया गया है?

उत्तर- मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ़ नॉलेज ऑफिसर 


प्रश्न 10. भारत को हाल ही में यूनेस्को एग्जीक्यूटिव बोर्ड में किस टर्म के लिए फिर से चुना गया है? 

उत्तर- 2025-2029