06 December 2025 Current Affairs in Hindi | Top 10 Daily Current Affairs in Hindi 🎯
06 December 2025 Current Affairs in Hindi
इस पोस्ट में डेली करेंट अफेयर्स के Top 10 Current Affairs Question & Answer शामिल किये गये हैं। जो कि सभी Sarkari Naukari Exam के लिए महत्वपूर्ण है।
अगर आप SSC, BANK, RAILWAY, UPPCS, UPSC, आदि सभी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो आप हमारी वेबसाइट की करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर की पोस्ट को रोज पढ़ें आपको परीक्षा के समय बहुत फायदा होगा|
प्रश्न 1. वेस्टइंडीज को कौन सा स्पिनर 4 दिसंबर, 2025 को 600 T20 विकेट तक पहुंचने वाला तीसरा बॉलर बन गया ?
उत्तर- सुनील नरेन
प्रश्न 2. हाल ही में किस पॉलिसी के तहत विक्टोरिया यूनिवर्सिटी की गुरुग्राम में अपना पहला इंडियन कैंपस खोलने की योजना को मंजूरी दी गई?
उत्तर- एनईपी 2020
प्रश्न 3. हाल ही में किन दो मिनिस्ट्रीज ने पासपोर्ट वेरिफिकेशन रिकॉर्ड (PVRs) को डिजिलॉकर में इंटीग्रेट करने के लिए कोलेबोरेट किया?
उत्तर- एमईआईटीवाई और विदेश मंत्रालय
प्रश्न 4. नेशनल फोरेंसिक इंफ्रास्ट्रक्चर एन्हांसमेंट स्कीम (NFIES) एक सेंट्रल सेक्टर की पहल है जिसे हाल ही में किस मिनिस्ट्री के तहत लॉन्च किया गया है?
उत्तर- गृह मंत्रालय
प्रश्न 5. सिमोन टाटा, जिनका 5 दिसंबर 2025 को निधन हो गया, ने किन इंडियन इंडस्ट्रीज़ के डेवलपमेंट में बड़ा योगदान दिया ?
उत्तर- ब्यूटी और रिटेल
प्रश्न 6. 5 दिसंबर, 2025 को वर्ल्ड सॉइल डे के लिए कौन सी थीम चुनी गई है?
उत्तर- हेल्दी शहरों के लिए हेल्दी मिट्टी
प्रश्न 7. 5 दिसंबर 2025 को पाकिस्तान के पहले चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज किसे बनाया गया?
उत्तर- फील्ड मार्शल असीम मुनीर
प्रश्न 8. लुआना लोपेस लारा की नेशनैलिटी क्या है, जो हाल ही में दुनिया की सबसे कम उम्र की सेल्फ-मेड महिला बिलियनेयर बनीं?
उत्तर- ब्राज़ीलियन
प्रश्न 9. बैंकिंग सिस्टम में लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए, भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने हालिया ओपन मार्केट ऑपरेशन के लिए कितना अलॉट किया है?
उत्तर- 1 ट्रिलियन रू
प्रश्न 10. हाल ही में, रुसी स्टेट ड्यूमा ने भारत-रुस RELOS एग्रीमेंट को मंजूरी दी। RELOS का फुल फॉर्म क्या है?
उत्तर- रेसिप्रोकल एक्सचेंज ऑफ़ लॉजिस्टिक्स सपोर्ट
यह प्रश्न उत्तर आपके आने वाले हर प्रतियोगी परीक्षाओं (RRB GROUP D, NTPC, TECHNICAN, ALP) के लिए महत्तवपूर्ण है।

वार्तालाप में शामिल हों