07 December 2025 Daily Current affairs in Hindi | Top 10 Dailly Current Affairs 2025

07 December 2025 Daily Current affairs in  Hindi

इस पोस्ट में डेली करेंट अफेयर्स के Top 10 Current Affairs Question & Answer शामिल किये गये हैं। जो कि सभी Sarkari Naukari Exam के लिए महत्वपूर्ण है। 

अगर आप SSC, BANK, RAILWAY, UPPCS, UPSC, आदि सभी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो आप हमारी वेबसाइट की करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर की पोस्ट को रोज पढ़ें आपको परीक्षा के समय बहुत फायदा होगा। 

Top 10 Current Affairs in Hindi 🔥


Top 10 Dailly Current Affairs 2025 

प्रश्न 1. 6 दिसंबर, 2025 को महापरिनिर्वाण दिवस किस भारतीय नेता की 68 वीं पुण्यतिथि के रुप में मनाया जाता है?
उत्तर- डॉ. बी. आर. अंबेड़कर 

प्रश्न 2. 5 दिसंबर, 2025 को 2026 वर्ल्ड कप ड्रॉ के दौरान इंटरनेशनल झगड़ों को कम करने की कोशिशों के लिए पहला फीफा पीस प्राइज किसे  मिला?
उत्तर- डोनाल्ड ट्रंप 

प्रश्न 3. हाल ही में कौन से दो देश बाइलेटरल आर्मी एक्सरसाइज हरिमौ शक्ति के पांचवें एडिशन में हिस्सा ले रहे है?
उत्तर- भारत और मलेशिया 

प्रश्न 4. किस कंपनी ने हाल ही में विंडोज एप्स के लिए अपने 2025 स्टोर अवार्ड्स के विनर्स की घोषणा की? 
उत्तर- माइक्रोसॉफ्ट 

प्रश्न 5. जून 2026 में मोसाद डायरेक्टर का पद कौन संभालेगा, जो एक करियर सैनिक के इंटेलिजेंस लीडरशिप में एक अनोखा बदलाव है?
उत्तर- मेजर जनरल रोमन गोफमैन 

प्रश्न 6. भारत दिसंबर 2025 में यूनेस्को की इंटरगवर्नमेंटल कमिटी फॉर इनटैंजिबल कल्चरल हेरिटेज के 20वें सेशन की मेजबानी कहाँ करेगा? 
उत्तर- लाल किला, नई दिल्ली 

प्रश्न 7. किस बैंक को 5 दिसंबर, 2025 को स्मॉल फाइनेंस बैंक में बदलने के लिए RBI से इन-प्रिंसिपल अप्रूवल मिला?
उत्तर- फिनो पेमेंट्स बैंक 

प्रश्न 8. 26 फरवरी, 2026 से नेशनल कॉम्प्रिहेंसिव कैंसर नेटवर्क (NCCN) का चीफ मेडिकल ऑफिसर किसे बनाया गया है?
उत्तर- ड़ॉ रेणुका अय्यर 

प्रश्न 9. किस स्कीम के तहत डीआरडीओ ने 2 दिसंबर, 2025 को भारत की आर्म्ड फोर्सेज़ को सात होम-डेवलप्ड डिफेंस टेक्नोलॉजी ट्रांसफर कीं, जिससे एमएसएमई और स्टार्टअप्स को हर प्रोजेक्ट के लिए 50 करोड़ तक की मदद मिली? 
उत्तर- टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट फंड 

प्रश्न 10. हाल ही में गांधीनगर में दूसरे अर्थ समिट 2025 का उद्धाटन किसने किया, जिसमें नाबार्ड-मिनिस्ट्री ऑफ़ कोऑपरेशन की सहकार सारथी पहल के तहत डिजिटल सर्विस लॉन्च की गईं?
उत्तर- अमित शाह 


यह प्रश्न आपकी आने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं (RRB GROUP D, NTPC, ALP, TECHNICIAN, SSC UP POLICE, UP SI, UP HOMEGAURDE) के लिए बेहद महत्तवपूर्ण हैं।