02 January 2026 Daily Current Affairs in Hindi | Top Daily Current Affairs 2026
02 January 2026 Daily Current Affairs in Hindi
इस पोस्ट में आप सभी को करेंट अफेयर्स के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर देखने को मिलेंगें। यह सभी प्रश्न आपके आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं (RRB, NTPC, GROUP D, TECHNICIAN, ALP, UP POLICE, UP SI, UP LEKHPAL, UPSSSC, RAILWAY, BANK, UPPSC, ETC.) में महत्वपूर्ण होगें।
Thumbnail
Top Daily Current Affairs 2026.
प्रश्न 1. हाल ही में वैश्विक परिवार दिवस कब मनाया गया?
उत्तर- 1 जनवरी
→ इसे विश्व शांति दिवस भी कहते हैं। यह सद्भाव और एकता को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है।
दिसंबर माह के महत्वपूर्ण दिवस
→ अंतर्राष्ट्रीय चीता दिवस - 4 दिसंबर
→ मानवाधिकार दिवस - 10 दिसंबर
→ अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस, अरबी भाषा दिवस और अल्पसंख्यक दिवस - 18 दिसंबर
→ गोवा मुक्ति दिवस - 19 दिसंबर (गोवा स्थापना दिवस - 23 मई )
→ विश्व ध्यान दिवस - 21 दिसंबर
→ सुशासन दिवस - 25 दिसंबर (अटल बिहारी वाजपेयी जी की 101वीं जयंती)
प्रश्न 2. हाल ही में रूस ने कहां परमाणु क्षमता से लैस ऑसनिक मिसाइल प्रणाली तैनात की है?
उत्तर- बेलारूस
→ यह बेलारूस के बॉर्डर पर तैनात की गई है। बेलारूस की राजधानी 'मिंस्क' और राष्ट्रपति 'अलेक्जेंडर लुकाशेंको' हैं।
प्रश्न 3. Hundai Motor India ने किसे अपना एमडी और सीईओ नियुक्त किया है?
उत्तर- तरूण गर्ग
→ हरियाणा डीजीपी - अजय सिंघल
→ अटल स्मृृति न्यास अध्यक्ष - एम वेंकैया नायडू
→ BWF एथलीट्स कमीशन चेयरपर्सन - पीवी सिंधु
→ RVNL सीएमडी- सलीह अहमद
→ एयरटेल इंडिया एमडी - शाश्वत शर्मा
→ IMS से ग्रेजुएट पहली महिला अधिकारी - साईं जाधव
→ SBI एमडी - रवि रंजन
प्रश्न 4. किसने देश भर मेें वॉयस ओवर वाई-फाई शुरु करने की घोषणा की है?
उत्तर- BSNL
→ BSNL की स्थापना 15 सितंबर 2000 को हुई थी। मुख्यालय नई दिल्ली में है। एमडी ए रॉबर्ट जे रवि हैं।
प्रश्न 5. भारतीय वायुसेना के वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ का पद किसने संभाला है?
उत्तर- एयर मार्शल नागेश कपूर
→ वर्तमान वायुसेना प्रमुख एडमिरल अमरप्रीत सिंह है।
प्रश्न 6. किसने यूरो को अपनी अधिकारिक मुद्रा के रूप में स्वीकार किया है?
उत्तर- बुल्गारिया
→ बुल्गारिया ऐसा करने वाला 21वां देश बना है। यह 1 जनवरी 2026 से लागू हुआ। बुल्गारिया की राजधानी सोफिया और राष्ट्रपति रूमेन रादेव हैं।
प्रश्न 7. देश की पहली 'वंदे भारत स्लीपर ट्रेन' गुवाहटी और किस शहर के बीच चलेगी?
उत्तर- कोलकाता
→ घोषणा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की । उद्धाटन पीएम मोदी करेंगे।
प्रश्न 8. 1 जनवरी 2026 को DRDO का कौन सा स्थापना दिवस मनाया गया?
उत्तर- 68वां
→ DRDO की स्थापना 1958 में हुई। चैयरमैन समीर वी कामत है।
प्रश्न 9. न्यूयॉर्क शहर के मेयर के रूप में किसने शपथ ली हैं?
उत्तर- जोहरान ममदानी
प्रश्न 10. जर्मनी ने अधिकारिक तौर पर वर्ष 2026 के लिए G7 की अध्यक्षता किसे सौंपी है?
उत्तर- इटली
→ इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी हैं, जिनकी आत्मकथा की प्रस्तावना पीएम मोदी ने लिखी है।
प्रश्न 11. लुप्तप्राय पक्षी प्रजातियों के संरक्षण के लिए एक नई परियोजना को कहां मंजूरी दी गई?
उत्तर- नई दिल्ली
प्रश्न 12. DRDO ने 'प्रलय मिसाइल' का सफल परीक्षण कहां किया है?
उत्तर- ओडिशा (चांदीपुर इंटीग्रेटेड टेस्टिंग रेंज)
प्रश्न 13. WJ-20 नामक हाइपरसोनिक एंटी-शिप मिशाइल को किस देश ने विकसित किया है?
उत्तर- चीन
→ चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग हैं। चीन ने 2 सेकेंड में 700 किमी/घंटा की गति वाले मैग्लेव वाहन का रिकॉर्ड बनाया।
प्रश्न 14. हाल ही में ' गान नगई ' त्यौहार किस राज्य़ में मनाया गया?
उत्तर- मणिपुर
→ यह 5 दिनों का त्यौहार है। मणिपुर ने पश्चिम बंगाल को हराकर 23वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप जीती है।
प्रश्न 15. भारत और किस देश ने अपने परमाणु प्रतिष्ठानों और सुविधाओं की सूची का आदान-प्रदान किया है?
उत्तर- पाकिस्तान
→ यह समझौता हर साल 1 जनवरी को होता है।
→ आसिफ अली जरदारी पाकिस्तान के चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेस बने हैं।
रिवीजन वन लाइनर्स
→ इजरायल का 2026 का शांति पुरस्कार मिलेगा- डोनाल्ड ट्रंप
→ डोपिंग रोधी नियमों के उल्लंघन में विश्व में शीर्ष पर - भारत
→ पारंपरिक डाक सेवा बंद करने वाला पहला देश - डेनमार्क
→ भारत का पहला वन विश्वविद्यालय स्थापित होगा- गोरखपुर
→ साउथ पोल पर स्कीइंग करने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय महिला - काम्या कार्तिकेयन
→ भारत में मखाने का सबसे बड़ा उत्पादक - बिहार
→ भारत जापान को पछाड़कर विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना।
→ गुजरात 33 साल बाद पुनः टाइगर स्टेट घोषित ।
वार्तालाप में शामिल हों