TOP 50 ECONOMICS QUESTIONS & ANSWER IN HINDI | अर्थशास्त्र प्रश्नोत्तर - भाग 4 | RRB NTPC PYQ
अर्थशास्त्र (Economics) प्रश्न और उत्तर- Part 04
TOP 50 ECONOMICS QUESTIONS -GK
Q151) महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, 2005 (MGNREGA) भारत में प्रत्येक ग्रामीण परिवार को प्रति वर्ष कितने दिनों के रोजगार की कानूनी गारंटी प्रदान करता है?
A) 159 दिन B) 135 दिन C) 100 दिन D) 180 दिन
Correct Ans: C
Q152) निम्नलिखित में से कौन-सी योजना सभी मौसमों के अनुकूल सड़कों के माध्यम से ग्रामीण कनेक्टिविटी प्रदान करने पर केन्द्रित है?
A) प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
B) प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण
C) सांसद आदर्श ग्राम योजना
D) रूर्बन (RURBAN) मिशन
Correct Ans: A
Q153) केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम निम्नलिखित में से किस वर्ष लागू किया गया था?
A) 2017 B) 2013 C) 2009 D) 2007
Correct Ans: A
Q154) निजीकरण का उद्देश्य सार्वजनिक उद्यमों में को उत्तम बनाना है।
A) राजनीतिक प्रभाव
B) नौकरशाही नियंत्रण
C) सरकारी व्यय
D) परिचालन दक्षता और प्रतिस्पर्धात्मकता
Correct Ans: D
Q155) वैश्वीकरण ने भारतीय उद्योगों को कैसे प्रभावित किया?
A) उद्योगों की स्थिति को कमजोर करके
B) अधिक प्रतिस्पर्धा और आधुनिक तकनीक देकर
C) निजी कंपनियों पर प्रतिबंध लगा के
D) उद्योगों को बंद करके
Correct Ans: B
Q156) 1991 के सुधारों के बाद रोजगार के अवसरों का क्या हुआ?
A) सभी क्षेत्रों में कमी आई
B) अपरिवर्तित रहा
C) विशेष रूप से निजी और सेवा क्षेत्रों में वृद्धि हुई
D) केवल कृषि क्षेत्र में वृद्धि हुई
Correct Ans: C
Q157) स्वतंत्रता से पहले भारत की राष्ट्रीय आय में किस क्षेत्र का प्रभुत्व था?
A) उद्योग B) व्यापार और परिवहन C) कृषि D) बैंकिंग
Correct Ans: C
Q158) भारत में हरित क्रांति का अग्रणी लाभार्थी कौन-सा राज्य बना?
A) बिहार B) ओडिशा C) पंजाब D) असम
Correct Ans: C
Q159) रेलवे की तुलना में सड़क परिवहन का मुख्य लाभ क्या है?
A) पर्यावरण के अनुकूल
B) लंबी दूरी के लिए रेलवे परिवहन की तुलना में सस्ती और तेज
C) लंबी दूरी के लिए उपयुक्त
D) डोर-टु-डोर सर्विस
Correct Ans: D
Q160) निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में, 1991 के बाद के आर्थिक सुधारों के संदर्भ में वैश्वीकरण को सर्वोत्तम रूप से परिभाषित करता है?
A) भारतीय अर्थव्यवस्था का वैश्विक अर्थव्यवस्था के साथ एकीकरण
B) विदेशी निवेश पर प्रतिबंध
C) केवल घरेलू व्यापार को बढ़ावा देना
D) बहुराष्ट्रीय कंपनियों का बंद होना
Correct Ans: A
Q161) निम्नलिखित में से कौन-सा सूचकांक किसी देश के मानव विकास को मापने के लिए जीवन प्रत्याशा, शिक्षा और प्रति व्यक्ति आय को संयोजित करता है?
A) प्रति व्यक्ति GDP
B) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
C) मानव विकास सूचकांक (HDI)
D) गिनी सूचकांक
Correct Ans: C
Q162) सामान्य स्थिति (US) माप के अंतर्गत किसे बेरोजगार माना जाता है?
A) कोई व्यक्ति कार्य नहीं कर रहा है लेकिन लंबे समय से कार्य की तलाश कर रहा है
B) कोई व्यक्ति कार्य से सेवानिवृत्त हो गया है
C) कोई व्यक्ति अंशकालिक कार्य कर रहा है
D) कोई व्यक्ति सप्ताह में केवल एक दिन कार्य कर रहा है
Correct Ans: A
Q163) भारतीय आर्थिक संदर्भ में निजीकरण का क्या अर्थ है?
A) किसानों को अधिक सब्सिडी देना
B) सभी बैंकों का राष्ट्रीयकरण करना
C) सभी नौकरियों को सरकारी बनाना
D) सरकारी कंपनियों को निजी कंपनियों को बेचना
Correct Ans: D
Q164) अर्थव्यवस्था के संबंध में भारत की दूसरी पंचवर्षीय योजना का मुख्य फोकस क्या था?
A) पर्यटन को बढ़ावा
B) भारी औद्योगीकरण
C) सेवाओं का विस्तार
D) हरित क्रांति
Correct Ans: B
Q165) निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सर्वोत्तम रूप से यह व्याख्या करता है कि भारतीय राज्यों में वयस्क साक्षरता में काफी भिन्नता क्यों है?
A) जनसंख्या घनत्व में भिन्नताएं
B) सामाजिक-आर्थिक और शैक्षिक असमानताएं
C) विभिन्न जलवायु क्षेत्र
D) असमान औद्योगिक विकास
Correct Ans: B
Q166) हरित क्रांति प्रौद्योगिकी के प्रसार ने भारत को __________________ में आत्मनिर्भरता हासिल करने में सक्षम बनाया।
A) गन्ने B) सब्जियों C) खाद्यान्न D) तिलहनों
Correct Ans: C
Q167) स्वतंत्रता के समय भारत की राष्ट्रीय आय में किस क्षेत्र का योगदान सर्वाधिक था?
A) उद्योग B) सेवा C) व्यापार D) कृषि
Correct Ans: D
Q168) IRDP (एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम) का मुख्य लक्ष्य क्या था?
A) ग्रामीण परिवारों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराना
B) गरीब ग्रामीण परिवारों को स्वरोजगार के लिए परिसंपत्तियां या कौशल हासिल करने में सहायता करना
C) शहरी रोजगार को बढ़ावा देना
D) गांवों में स्कूल बनवाना
Correct Ans: B
Q169) लंबी दूरी तक भारी एवं स्थूल वस्तुओं के परिवहन के लिए परिवहन का कौन-सा साधन सबसे उपयुक्त है?
A) रेल मार्ग B) वायुमार्ग C) सड़क मार्ग D) पाइपलाइन
Correct Ans: A
Q170) 1947 में स्वतंत्रता के तुरंत बाद भारत के सकल घरेलू उत्पाद में किस क्षेत्र का प्रमुख योगदान था?
A) कृषि B) सेवा C) विदेशी व्यापार D) औद्योगिक
Correct Ans: A
Q171) TRYSEM (ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण) का मुख्य उद्देश्य क्या था?
A) गांवों में अवसंरचना का निर्माण करना
B) बेरोजगारी से निपटने के लिए ग्रामीण युवाओं के कौशल को उन्नत करना
C) किसानों को ऋण प्रदान करना
D) ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क शिक्षा प्रदान करना
Correct Ans: B
Q172) ग्रामीण अर्थव्यवस्था में मौसमी बेरोजगारी सामान्य है। भारत के किस क्षेत्र में मौसमी बेरोजगारी सर्वाधिक है?
A) विनिर्माण B) सूचना प्रौद्योगिकी C) कृषि D) परिवहन
Correct Ans: C
Q173) 1947 में, भारतीय अर्थव्यवस्था में घोर गरीबी से ग्रस्त थी। स्वतंत्रता के समय भारतीय अर्थव्यवस्था पर किस क्षेत्र का प्रभुत्व था?
A) कृषि क्षेत्र B) औद्योगिक क्षेत्र C) सेवा क्षेत्र D) विनिर्माण क्षेत्र
Correct Ans: A
Q174) स्वतंत्रता के बाद, भारत ने मिश्रित अर्थव्यवस्था बनाने के लिए एक योजनाबद्ध दृष्टिकोण अपनाया। प्रथम पंचवर्षीय योजना के तहत किस क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई थी?
A) तृतीयक B) रक्षा C) उद्योग D) कृषि
Correct Ans: D
Q175) आर्थिक दृष्टि से वैश्वीकरण का मुख्य अर्थ क्या है?
A) सीमाओं को बंद करना
B) विश्व अर्थव्यवस्था से जुड़ना
C) विदेशी निवेश को रोकना
D) व्यापार को सीमित करना
Correct Ans: B
Q176) 1947 में स्वतंत्रता के समय भारत की अर्थव्यवस्था की प्रमुख विशेषताओं में से एक क्या थी?
A) सेवा क्षेत्र का प्रभुत्व
B) विनिर्माण में आत्मनिर्भरता
C) कृषि पर अत्यधिक निर्भरता और निम्न उत्पादकता
D) मजबूत व्यापार अधिशेष
Correct Ans: C
Q177) वैश्वीकरण का मुख्य उद्देश्य क्या है?
A) भारतीय अर्थव्यवस्था को विश्व के साथ एकीकृत करना B) स्थानीय उत्पादन बढ़ाना
C) रोजगार कम करना
D) विदेशी व्यापार को सीमित करना
Correct Ans: A
Q178) भारत में हरित क्रांति से मुख्य रूप से किन फसलों के उत्पादन में वृद्धि हुई?
A) गेहूँ और गन्ना B) गेहूँ और चावल C) चावल और दाल D) चावल और मक्का
Correct Ans: B
Q179) किसी अर्थव्यवस्था में आधारिक संरचना (infrastructure) का प्राथमिक कार्य कौन-सा है?
A) औद्योगिक और आर्थिक कार्यपद्धति
B) मनोरंजन और पर्यटन
C) राजनीतिक अभियान
D) विलासिता पूर्ण उपभोग
Correct Ans: A
Q180) संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना (SGRY) का मुख्य फोकस क्षेत्र क्या है?
A) शहरी क्षेत्र B) औद्योगिक क्षेत्र C) ग्रामीण क्षेत्र D) तटीय क्षेत्र
Correct Ans: C
Q181) भारत के प्रथम पंचवर्षीय योजना (1951-56) का मुख्य फोकस क्षेत्र निम्नलिखित में से कौन-सा था?
A) रक्षा और सुरक्षा
B) कृषि और सिंचाई
C) उद्योग और अवसंरचना
D) सेवाएं और शिक्षा
Correct Ans: B
Q182) स्वतंत्रता के समय भारत की अर्थव्यवस्था मुख्यतः थी।
A) औद्योगिक B) व्यापार-आधारित C) सेवा-आधारित D) कृषि
Correct Ans: D
Q183) स्वतंत्रता से पहले निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में भारत की सबसे बड़ी आबादी नियोजित (employed) थी?
A) उद्योग B) व्यापार C) कृषि D) सेवाएं
Correct Ans: C
Q184) राजकोषीय सुधारों के अंतर्गत भारत में कई अप्रत्यक्ष करों को परिवर्तित करने के लिए जुलाई 2017 में कौन-सा कर लागू किया गया था?
A) आयकर B) जी.एस.टी C) बिक्री कर D) उत्पाद शुल्क
Correct Ans: B
Q185) भारत की प्रथम पंचवर्षीय योजना (1951-56) का मुख्य उद्देश्य क्या था?
A) IT सेवाओं की वृद्धि
B) PSU का निजीकरण
C) भारी औद्योगीकरण
D) कृषि विकास
Correct Ans: D
Q186) 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' का प्राथमिक उद्देश्य क्या है?
A) ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराना
B) लड़कियों को निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराना
C) ग्रामीण परिवारों को मोबाइल फ़ोन उपलब्ध कराना
D) महिलाओं को LPG कनेक्शन उपलब्ध कराना
Correct Ans: D
इस पोस्ट में केवल 34 प्रश्न है क्योंकि अन्य 150 अर्थशास्त्र के प्रश्नोत्तर पहले की तीन पोस्ट में आपके लिए हमारी वेबसाइट Prep Alpha में उपलब्ध करायें जा चुके हैं। RRB NTPC UG 2025 CBT 1 में Economics के कुल 186 प्रश्नों को पूंछा गया था। जिसका संकलन आपको हमारी वेबसाइट में दिया गया है।
नीचे दिए गये सभी भागों को जरूर पढ़ें ---
🎯RRB NTPC UG 2025 CBT1 EXAM ALL ECONOMICS QUESTIONS PDF DOWNLOAD
RRB NTPC UG CBT1 PYQ - ECONOMICS PART 1
RRB NTPC UG CBT1 PYQ - ECONOMICS PART 2
RRB NTPC UG CBT1 PYQ - ECONOMICS PART 3

वार्तालाप में शामिल हों